- राष्ट्रपति के नाम अपने रक्त से लिखा ज्ञापन सौंपती महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती व जिलाध्यक्ष बबली उपाध्याय
अलीगढ़। बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार के विरोध में महामंडलेश्वर डॉ. अन्नपूर्णा भारती के नेतृत्व में अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने निकाला, जिसमें महामंडलेश्वर ने अपने रक्त से लिखा हुआ ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन के माध्यम से भेजा। ज्ञापन में मांग की गई कि बांग्लादेश सरकार में हस्तक्षेप कर वहां सेना भेजकर हिंदुओं को सुरक्षित लाया जाए और उन्हें भारत की नागरिकता दी जाए। सीएए/एनआरसी को तत्काल प्रभाव से लागू कर बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाए, जिससे अल्पसंख्यक हिंदुओं बर्बरता करने की हिम्मत दोबारा ना हो।
इस दौरान हिंदू महासभा के जिलाध्यक्ष बबली उपाध्याय, महानगर संयोजक नकुल वार्ष्णेय, मण्डल उपाध्यक्ष अनिल वर्मा, दिनेश शर्मा एवं सैकड़ों की संख्या में महिला कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।