ग्राम पंचायत उपचुनाव में 8 वोटों से जीते बनी सिंह

अलीगढ़ उत्तर प्रदेश

चण्डौस। विकास खंड क्षेत्र के गांव ओगर नगला राजू में हुए उपचुनाव के लिए शुक्रवार को विकासखंड कार्यालय में मतगणना की गई। इस दौरान बनी सिंह सबसे अधिक मत पाकर विजयी घोषित हुए, जिन्हें उप जिलाधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। पंचायत उपचुनाव में चार प्रत्याशी मैदान में थे इनमें बनी सिंह को 543, अवधेश कुमार को 535, भगवान दास को 273 और मिथलेश देवी को मात्र 13 मत मिले। इस दौरान 79 मत अलग अलग कारणों से निरस्त किये गए। बनी सिंह ने पहले ही राउण्ड से बढ़त बनानी शुरू की, लेकिन दूसरे और तीसरे राउंड में वह पिछड़ गए, जिसके चलते मुकाबला बहुत ही रोमांचक स्थिति में पहुंच गया, लेकिन आखिरी राउंड में उन्होंने दोबारा वापसी करते हुए 8 वोट से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अवधेश कुमार को पराजित कर दिया। मतगणना के बाद सभी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ शांतिपूर्वक गांव के लिए लौट गए। इस दौरान सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *