अलीगढ़। अवस्थी ज्योतिष संस्थान माँ पीताम्बरा पीठ तालसपुर गेट के पास रामघाट रोड पर शनिवार को नंदोत्सव के बाद सभी भक्तों ने भगवान बालकृष्ण की जन्म की बधाईयां गाई।
अवस्थी ज्योतिष संस्थान के प्रमुख आचार्य आदित्य नारायण अवस्थी ने भी भगवान बालकृष्ण कन्हैया (लाला) की जन्म की बधाइयां गायीं, ‘लाला जन्म में सुन आयी यशोदा मैया दे दे बधाई।’ इसके बाद आरती हुईं एवं प्रसाद वितरण हुआ।
आचार्य आदित्य नारायण अवस्थी ने बताया कि सोमवार को कन्हैया की छठी महोत्सव सांय 6 बजे से मनाई जायेगी। इस दौरान गुरुशरण वार्ष्णेय, नूतन, संदीप तिवारी, आचार्य विपिन त्रिपाठी, मंजू अवस्थी, सारांश अवस्थी, वैष्णवी अवस्थी, कनिका अवस्थी, पंडित ओम द्विवेदी, उषा सिंह, मिष्ठी सिंह आदि भक्त उपस्थित रहे।
