चण्डौस। थाना क्षेत्र के गांव ताजपुर में शनिवार को अपनी ससुराल अपनी पत्नी को लेने पहुंचे युवक पर उसकी सास और साले ने जानलेवा हमला करके युवक की गर्दन काट दी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने युवक को सीएचसी चण्डौस में भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर हालत होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। युवक ने अपनी सास सुमन और साले गोलू के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। रॉकी पुत्र संतपाल निवासी बिसारा की ससुराल चण्डौस क्षेत्र के गांव ताजपुर में है। युवक का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था और पत्नी अपने मायके में रह रही थी। शनिवार की सुबह युवक अपनी पत्नी को लेने ससुराल पहुंच गया और अपनी पत्नी को साथ ले जाने की जिद पर अड़ गया। इसी बात को लेकर झगड़ा बढ़ गया और इस दौरान युवक की सास सुमन और साले गोली ने किसी धारदार चीज से युवक की गर्दन पर हमला कर दिया, जिससे गर्दन कटने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक अपनी ससुराल से भागकर लहूलुहान हालत में कोतवाली चण्डौस पहुंचा, जहां उसकी हालत को देखते हुए अस्पताल भेज दिया गया। युवक ने अपनी सास और साले पर उसकी गर्दन काटने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
