चण्डौस। थाना क्षेत्र के गांव भोजपुर के भोजताल आश्रम पर शनिवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की पंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें गभाना तहसील क्षेत्र के किसान व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में भाग लेने पहुंचे। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के पुत्र गौरव टिकैत भी पंचायत में शामिल हुए।
गौरव टिकैत ने पंचायत को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाकियू का गठन बिजली कि समस्याओं को लेकर हुआ था लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि आज भी किसान बिजली की समस्याओं को लेकर परेशान है। सरकार ने चुनाव से पूर्व किसानों को फ्री बिजली देने का वादा किया था लेकिन किसानों के नलकूपों पर जबरन बिजली मीटर किस लिए लगाए जा रहे हैं? सबसे अधिक बिजली विभाग द्वारा किसानों को प्रताड़ित किया जाता है। किसानों की समस्याओं को लेकर और सरकार की तानाशाही और वादा खिलाफी के खिलाफ भाकियू के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा लखनऊ के इको गार्डन में 18 सितम्बर को महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देशभर से लाखों किसान शामिल होंगे। क्षेत्र के किसान अधिक से अधिक संख्या में लखनऊ की महापंचायत में शामिल हों। वहीं रागनी संगीत का कार्यक्रम भी किया गया।
इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष ओपी कमांडो, वीरकरण फौजी, जगवीर विधायक, रामरतन शास्त्री, प्रेमकुमार चौहान, रमेश चंद्र शर्मा, मदनपाल मास्टर, चौधरी सुबेदार सिंह, मनीराम सिंह, राजकुमार मास्टर, जयप्रकाश, राजेश शर्मा, सुनील शर्मा, पवन शर्मा, जितपाल फौजी, महावीर सिंह, रमेश सिंह, लेखराज सिंह, हरपाल सिह, राजमणि शर्मा सहित कार्यकर्त्ता व किसान मौजूद रहे।
