विद्यालयों में लगाए जाएंगे आइडिया बॉक्स

अलीगढ़ उत्तर प्रदेश

अलीगढ़। भारत सरकार के नवाचार आधारित इंस्पायर मानक योजना में नामांकन 1 जुलाई से शुरू हो गए हैं। जिला समन्वयक जिला विज्ञान क्लब राजीव कुमार अग्रवाल ने बताया कि कक्षा 6 से कक्षा 10 तक पढ़ने वाले बच्चे स्कूल के माध्यम से दुकानदार, मजदूर, कारीगर, बुनकर, महिलाओं तथा बच्चों की रोजमर्रा की समस्याओं को कम करने वाले अपने जुगाडू नवाचारी विचारों को कागज पर लिखकर अपलोड कर सकते हैं। नवाचारी विचारों को एकत्रित करने के लिए स्कूलों में शिकायत पेटिका तथा सुझाव पेटिका की तरह आइडिया बॉक्स लगाने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदानन्द ने निर्देशित किया है। विचार के चयन के बाद सीधे बच्चों के खाते में भारत सरकार के द्वारा 10000 रुपये भेजे जाते हैं। विगत सत्र में जनपद अलीगढ़ से 33 बच्चों का इंस्पायर मानक योजना में चयन हुआ था।
स्कूलों में इंस्पायर मानक योजना में नामांकन जागरुकता अभियान के लिए प्रभारी के रूप में राजीव कुमार सिंह ने बताया कि विद्यार्थी अपने मौलिक विचारों को डेढ़ सौ शब्दों में सारांश के रूप में तथा एक सांकेतिक चित्र के साथ विद्यालय के आइंडिया बॉक्स में डाल सकते हैं। इंस्पायर मानक योजना में जनपद में संचालित सभी प्रकार बोर्ड के स्कूलों के बच्चे प्रतिभाग कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *