अलीगढ़। नगर सफाई मजदूर संघ के नेतृत्व में नगर निगम प्रांगण में सफाई कर्मचारियों की जटिल समस्याओं के संबंध में 11 सूत्र मांग पत्र को लेकर नगर सफाई मजदूर संघ ने दिन-रात लगातार 6 दिन से नगर निगम परिसर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान नगर सफाई मजदूर संघ ने हवन यज्ञ कार्यक्रम प्रदर्शन आदि किया। शनिवार की रात्रि 8ः30 बजे नगर निगम प्रांगण में नगर आयुक्त अपर नगर आयुक्त सहायक नगर आयुक्त स्वास्थ्य अधिकारी सहित तमाम नगर निगम प्रशासन के अधिकारी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर आए और नगर सफाई मजदूर संघ की 11 सूत्रीय मांग पत्र को गंभीरतापूर्वक लिया। उन्होंने कहा कि आपकी सभी मांगें मान ली गई हैं।
प्रमुख मांगों को पढ़ते हुए नगर सफाई मजदूर संघ के अध्यक्ष राजकुमार खन्ना ने और महामंत्री राधेलाल धुरी ने अवगत कराया कि अनिश्चितकालीन धरना जो सफल हुआ है और जीत हुई है वह समस्त सफाई कर्मचारियों की जीत है सफाई कर्मचारी हित में जो सही होगा, वह किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों का रिटायरमेंट होने पर उनके समस्त भुगतान जल्द से जल्द हो संविदा सफाई कर्मचारियों का पीएफ व मेप कार्ड की बनाए जाए, नगर निगम बोर्ड में आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों को वेतन बढ़ाया जाए तथा जल्द से जल्द आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों का वेतन बढ़ाया जाए। एनपीएस के भुगतान में कटौती की जानकारी सफाई कर्मचारियों को दी जाए तथा एनपीएस के भुगतान सफाई कर्मचारी खाते में जल्द से जल्द डाले जाएं। बाल्मीकि समाज के मोहल्ले में बने हुई धर्मशालाओं की मरम्मत कर दुरस्त किया जाए आदि 11 सूत्र मांग पत्र को नगर आयुक्त ने सहमति देते हुए अनिश्चितकाल में धरने को समाप्त कराया तथा सफाई की समस्त सफाई कर्मचारियों ने भी और संघ के पदाधिकारी ने अनिश्चितकालीन धरने को समाप्त किया।
इस दौरान वाल्मीकि समाज के नेता राहुल चेतन, उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ जिला अध्यक्ष डॉ. ज्ञानेंद्र दीवान, प्रहलाद रागी, विकास चौटेल, शिवकुमार पहलवान, शिवम धुरी, अंबाल वाल्मीकि, अमर रागी, उत्तम उज्जैनवाल, शेखर जीवन, शनि वाल्मीकि, आशीष नीरज, बलवीर सिंह, अनिल शास्त्री, रूपेश उम्मेद, रवि राजे, विपिन कुमार आदि सफाई कर्मचारी व बाल्मीकि समाज के लोग उपस्थित रहे।
