सादाबाद। नगर के पुसैनी रोड स्थित शनिदेव मंदिर पर भी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव और नंदोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंदिर पर कई सजीव झांकियों का प्रदर्शन किया गया। भोलेनाथ, कृष्ण राधा, पानी में शेष नाग पर बैठे विष्णु भगवान व श्रवण कुमार सहित कई अन्य झांकियों के दर्शन श्रद्धालुओं ने किए। यहां भी देर रात तक श्रद्धालुओं का भारी हुजूम उमड़ता रहा। यहां स्थित भगवान शनि देव, कुबेर लक्ष्मी माता, हनुमान जी महाराज, मां दुर्गा, शिवशंकर भगवान की प्रतिमाओं का भी विशेष श्रृंगार किया गया। श्रद्धालुओं ने बारी बारी से सभी के दर्शन किए और मनौती मांगी। इस दौरान डॉ. शिवकुमार पाराशर सहित अन्य काफी लोगों का सहयोग सराहनीय रहा।
