अलीगढ़। रविवार को अस्थि रोग विशेषज्ञों की विशेष कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जो कि कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में सम्पन्न हुआ। इसमें पूरे भारतवर्ष से अस्थि रोग विशेषज्ञ पधारे इसमें तकरीबन 20 मेडिकल कॉलेज से डॉक्टर एवं जूनियर डॉक्टरों ने भाग लिया। इसका आयोजन अलीगढ़ ऑर्थोपेडिक क्लब के माध्यम से कराया गया जिसके की ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ. संजीव कुमार गर्ग नारायणी हॉस्पिटल थे।
कार्यक्रम अपने आप में बहुत बेमिसाल इसलिए है क्योंकि आजकल देखा गया है कि मरीज के जो एक्सीडेंट हो रहे हैं वह बहुत भयंकर हो रहे हैं और उनका जो हड्डी टूटने का पैटर्न है वह भी पहले के मुकाबले अब बदल गया है क्योंकि पहले मरीज तकरीबन एक हड्डी फ्रैक्चर लेकर आता था अब मरीज की ज्यादा हड्डियां टूटी होती हैं और हड्डियां बहुत बुरी तरह टूटी होती है तो ऐसे मरीजों को ठीक करना अपने आप में एक बहुत बड़ी चुनौती है तो जो संगोष्ठी हुई उसमें इसी पर विचार विमर्श किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य बात यह रही केस में बहुत ज्यादा डॉक्टर का पार्टिसिपेशन रहा, 200 से अधिक डॉक्टर ने इसमें योगदान दिया और हमारे नेशनल प्रेसिडेंट डॉ. अतुल श्रीवास्तव इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। हमारे शहर के मेयर प्रशांत सिंघल इस कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ ऑनर थे। साथ ही उत्तर प्रदेश ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ. अनूप अग्रवाल एवं सेक्रेटरी डॉ. संतोष कुमार सिंह भी मौजूद थे। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. मनोज मित्तल थे। बाकी इस कार्यक्रम को सहयोग करने में अलीगढ़ ऑर्थोपेडिक क्लब के हर एक डॉक्टर ने अपना पूरा सहयोग दिया और यह कार्यक्रम अपने आप में बहुत सफल रहा। यह कॉन्फ्रेंस अलीगढ़ के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी क्योंकि अलीगढ़ में कई सालों बाद इस तरह की कोई संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिससे सभी डॉक्टर को बहुत कुछ नया सीखने को मिला, जिसका फायदा आने वाले समय में ज्यादा से ज्यादा मरीजों को भी मिलेगा।
