शन्नो रानी सरस्वती कन्या महाविद्यालय में खुला प्रशिक्षण केंद्र

अलीगढ़

अलीगढ़। सिंघारपुर स्थित डॉ. शन्नो रानी सरस्वती कन्या महाविद्यालय में बुनाई, सिलाई, कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ शीला फाउंडेशन के निदेशक राहुल गौतम द्वारा किया गया, जिसका संचालन महाविद्यालय की उपाध्यक्षा शशिवाला अग्रवाल ने किया। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय को वर्ष 2017 में डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा से मान्यता प्राप्त हुई थी जिसमें पहले सत्र को केवल 14 छात्राओं से शुरू किया था। आज महाविद्यालय काफी प्रगति की ओर है। शिक्षा, संस्कार, स्वावलंबन को केंद्र बिंदु रखते हुए महाविद्यालय ने आसपास के 18 गांव को गोद लिया है। उन गांव की बेटियां महाविद्यालय प्रांगण में शिक्षा एवं विभिन्न स्वावलंबन कोर्स की तैयारी कर रही हैं। इस दिशा में और व्यवस्थित सिलाई केंद्र चलाने के लिए शीला फाउंडेशन के निदेशक राहुल गौतम एवं किवानीज क्लब ऑफ अलीगढ़ के अध्यक्ष उपेंद्र माहेश्वरी, प्रोजेक्ट इंचार्ज सुरेश गोविल, सचिव आरके खुराना, कोषाध्यक्ष पंकज अग्रवाल द्वारा 12 सिलाई मशीन महाविद्यालय को प्रदान की गई हैं एवं संचालन करने के लिए आर्थिक सहायता भी दी गई है, जिससे स्वावलंबन केंद्र और विकसित रूप से चल सके।
महाविद्यालय के प्रबंधक प्रमोद कुमार गर्ग ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को शिक्षा एवं स्वावलंबन कोर्स मिल सके, इस दिशा में महाविद्यालय प्रयासरत है। इसी निमित्त महाविद्यालय कंप्यूटर, ब्यूटीशियन, मेहंदी, सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, डांस जैसे अन्य स्वावलंबन कोर्स संचालित कर रहा है, जिससे बालिकाओं को अपने पैरों पर खड़े होने का मौका मिल रहा है। प्रशिक्षण प्राप्त करके कुछ बालिकाएं व्यवसाय में संलग्न हो गई है। इसी कड़ी में महाविद्यालय की अध्यक्षा डॉ. शन्नो रानी ने लिखित पत्र के माध्यम से महाविद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय के निदेशक विशाल सक्सेना ने कहा कि आगामी दिनों में हम बालिकाओं को विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओं के लिए भी तैयार करेंगे एवं एनएनएस की एक यूनिट महाविद्यालय में बनाएंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राहुल गौतम का संदेश कोल विधायक अनिल पराशर ने दिया। उन्होंने अवगत कराया कि विभिन्न कॉलेजों के उन्नयन के लिए प्रयासरत रहता हूं और कहा कि आने वाले समय में महाविद्यालय और भी ऊंचाइयों तक पहुंचेगा।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रजनी गुप्ता ने आए हुए सभी आगंतुक बंधुओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान श्याम नारायण अग्रवाल, डॉ. संजय अग्रवाल, गीतिका अग्रवाल, डॉ. रश्मि अग्रवाल, डॉ. राजीव कुमार अग्रवाल, प्रतिभा वार्ष्णेय, कल्पना शर्मा, प्रतिभा चौधरी, रचना शर्मा, वसुंधरा सिंह, स्कंद अग्रवाल, नीरज एवं समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *