अलीगढ़। धनीपुर मंडी के एक व्यक्ति ने आईफोन फटने के कारण आईफोन निर्माता कंपनी से करीब एक करोड़ रुपये बतौर मुआवजा मांगा है। पीड़ित का आरोप है कि फोन के फटने से उसकी शादी की पूरी एल्बम फोन से गायब हो गई है, जिससे वह सदमे में आ गया। इस संबंध में कंपनी को नोटिस भेज पंद्रह दिन का समय दिया गया है, जिसके बाद पीड़ित उपभोक्ता अदालत में वाद दायर करेगा।
अधिवक्ता चौधरी इफराहीम हुसैन ने बताया कि प्रेमराज सिंह पुत्र राजेंद्र पाल सिंह निवासी धनीपुर मंडी ने 14 जून को रेलवे रोड की एक दुकान से 29 हजार 500 रुपये में आईफोन खरीदा था। जुलाई में फोन अचानक गर्म होने लगा, जिसकी शिकायत उसने कम्पनी से की। आरोप है कि शिकायत को नजरअंदाज कर दिया गया। 12 अगस्त की सुबह जेब में रखा आईफोन अचानक फट गया, जिससे पीड़ित घायल हो गया। वहीं फोन से पूरा डाटा भी उड़ गया। फोन में पीड़ित की शादी की एल्बम सहित अन्य जरूरी कागजात थे। अपनी जिंदगी के महत्वपूर्ण पलों को खोने के चलते पीड़ित की मानसिक हालत बिगड़ गई, जिसका इलाज एक निजी अस्पताल से चल रहा है। फोन निर्माता कंपनी को पीड़ित की तरफ से एक नोटिस भेजा गया है, जिसमें 51 लाख रुपये हर्जाना और दोबारा शादी जैसा आयोजन कर वीडियो व फोटो एकत्र कराने के लिए भी धनराशि मांगी गई है। वहीं 29 हजार 500 रुपये मोबाइल की कीमत और 48 लाख रुपये मुआवजा पीड़ित के इलाज के लिए मांगा गया है। कुल 99 लाख 29 हजार 500 रुपये का मुआवजा कंपनी से मांगा गया है। इसके लिए 15 दिन का समय दिया गया है। ऐसा न करने पर पीड़ित उपभोक्ता अदालत का दरवाजा खटखटाएगा।
