स्वास्थ्य सेवाओं से संतृप्त करने के उद््देश्य से आयुष्मान भवः का शुभारंभ अलीगढ़। कलेक्ट सभागार में ‘आयुष्मान भवः’ अभियान की सफलता के लिए जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि ‘आयुष्मान भवः’ अभियान सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज के उद््देश्य को प्राप्त करने में सफल होगा। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति-हर परिवार स्वस्थ रहेगा तो स्वस्थ भारत के निर्माण का संकल्प पूरा होगा। उन्होंने कहा कि सभी लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराना, ग्रामीणों को स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण के बारे में जागरूक करने के लिए आयुष्मान बैठकें आयोजित करना, आयुष्मान मेलों का आयोजन एवं आयुष्मान आपके द्वार 3.0 पहल के तहत सप्ताह में एक बार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेषज्ञ डॉक्टरों के दौरे की व्यवस्था उपलब्ध कराना है। आयुष्मान भवः अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023 तक सेवा पखवाड़ा के दौरान चलाया जाएगा। आयुष्मान भवः अभियान पर जिलाधिकारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा निर्धारित यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए जनसमुदाय में विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं से संतृप्त करने के उद््देश्य से आयुष्मान भवः अभियान का शुभारम्भ व संचालन किया गया है। अभियान के 5 प्रमुख घटक हैं। सेवा पखवाड़ा आयुष्मान आपके द्वार 3.0, आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा, आयुष्मान ग्राम पंचायत/आयुष्मान नगरीय वार्ड। उन्होंने कहा कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक संचालित होने वाले आयुष्मान भवः अभियान के तहत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक समय था जब जनपद आयुष्मान कार्ड बनाए जाने में अत्यंत निचली स्तर पर था, परंतु शासकीय मशीनरी, स्वास्थ्य विभाग एवं जन सहयोग से आज प्रदेश 28वें स्तर पर आ पहुंचा है, जिसके लिए जनपद को सम्मानित भी किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने बताया कि अधिक से अधिक लोगों को इन लाइफ सेविंग कार्यक्रमों से जोड़कर रक्तदान एवं अंगदान के लिए प्रेरित किया जाएगा और शपथ भी दिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पात्र व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड के माध्यम से 5 लाख तक की निःशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है। आयुष्मान ग्राम पंचायत एवं आयुष्मान वार्ड अभियान में स्वच्छता के मानदंड पूरे होने पर प्रोत्साहन स्वरूप ग्राम पंचायत एवं वार्ड को आयुष्मान ग्राम पंचायत वार्ड घोषित किया जाएगा।