चंडौस। क्षेत्र के गांव जला कसेरू में एक ही रात्रि में चोरों द्वारा तीन घरों में दी गयी चोरी की घटना के अंजाम से लोगों में भय व्याप्त हो गया है। जला कसेरू निवासी लोकेश पुत्र रामकिशन के अनुसार उसके स्वजन घर में बने अन्य कमरे में सोए हुए थे। चोरों ने मौका देखते ही घर के अन्य कमरे का जंगला तोड़कर कमरे में रखे ढाई लाख रुपये की नगदी व सोने व चांदी के आभूषण चोरी कर लिए।
आपको बता दें कि क्षेत्र के गांव जला कसेरु में बुधवार रात्रि को अज्ञात चोर तीन घरों से ताले और जंगले तोड़कर लाखों रुपए की नगदी व सोने चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मामले की छानबीन में जुट गई है।
ग्रामवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र महावीर सिंह का कहना है कि उसके स्वजन किसी काम के चलते घर पर मौजूद नहीं थे। बंद घर होने के कारण रात्रि को चोरों ने ताला तोड़कर घर में रखीं नगदी व लाखों रुपये के आभूषण चोरी कर लिए। गांव की ही सुनीता देवी पत्नी ज्ञानेंद्र सिंह गर्मी की बजह से अपने बच्चों को लेकर छत पर सो रही थी। रात्रि को ही चोर सुनीता देवी के घर में घुस गए और कमरों में रखे बॉक्स से लाखों रुपये कीमत के आभूषण व अन्य महंगा समान चोरी कर ले गए। घरों में चोरी होने की जानकारी होते ही गांव में अफरा तफरी मच गई। पीड़ितों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों व पीड़ितों से घटना को लेकर जानकारी जुटाई। एक ही रात्रि में तीन घरों में हुई चोरी से ग्रामीणों में भय का माहौल है। वहीं बीते कुछ ही दिनों में थाना चंडौस क्षेत्र में लूट, फायरिंग, छिनैती व चोरी की अनेक घटनाएं हो चुकी हैं। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में अपराधी बेलगाम हो रहे हैं, जिसके चलते व्यापारियों व राहगीरों को भारी असुरक्षा महसूस हो रही है।
