अलीगढ़। समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और सैकड़ों कार्यकर्ता गुरूवार को जिलाध्यक्ष लक्ष्मी धनगर, महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोसी, पूर्व विधायक राकेश सिंह, पूर्व महानगर अध्यक्ष अज्जू इशहाक जिला महासचिव मनोज यादव के नेतृत्व में अपर जिलाधिकारी प्रशासन को राज्यपाल महोदया को संबोधित ज्ञापन दिया।
जिलाध्यक्ष लक्ष्मी धनगर ने कहा कि अधिवक्ताओं के हड़ताल जाने से न्यायिक कार्य ठप पड़े हैं, लेकिन सरकार पर कोई असर नहीं है, ये बहुत ही निंदनीय है। सरकार तत्काल अधिवक्ताओं की मांगों को पूरा करे। पूर्व विधायक राकेश सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं के साथ लाठी चार्ज करना न्याय प्रणाली पर चोट पहुंचाना है। लाठीचार्ज करने वाले पुलिस वालों पर कार्यवाही हो। इसी दौरान कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये।
ज्ञापन देने वालों में पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव, अश्वनी शर्मा, राजेश यादव, राकेश यादव, आरती, सुनीता, पूजा गौतम, रंजीत चैधरी, इसरार सोलंकी, आमिर आबिद, बादशाह खान, विनोद सविता, कु. बहादुर बघेल, अर्जुन सिंह यादव, आशीष शर्मा, मोहसिन मेवाती, आमिर आबिद, पप्पू प्रधान, कपिल दिवान, सनी सारस्वत, प्रशांत वाल्मीकि, उमेश श्रीवास्तव, इसरार सोलंकी, हफीज अब्वासी, राजेश माहौर, जमाल गाजी, राकेश यादव, उमेश यादव, अकील पार्षद, अब्दुल मुत्तलिब, शमीम अल्वी, विनीत यादव, असलम नूर आदि मौजूद रहे।
