अलीगढ़। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी रजनीश कुमार पाण्डेय ने अवगत कराया है कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के समस्त परिवारों को रोजगार का पर्याप्त अवंसर प्रदान करने, लोक कल्याणकारी योजनाओं की पारदर्शिता एवं जन सामान्य के लिए संचालित योजनाओं का आच्छादन बढ़ाने के उद््देश्य से ‘फैमिली आईडी-एक परिवार एक पहचान’ योजना संचालित किये जाने की संकल्पना की गयी है।
उन्होंने बताया कि जनपद में दिव्यांग पेंशन योजनांतर्गत लाभान्वित लाभार्थियों के सापेक्ष 3302 लाभार्थी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित नहीं होने के कारण उक्त पेंशनरों का सत्यापन करते हुए राशन कार्ड से वंचित पेंशनरों का पात्रता की स्थिति में राशन कार्ड, फैमिली आईडी बनवाने एवं यदि उक्त पेंशन प्राप्त करने वाला लाभार्थी अपात्रता की स्थिति में है तो उनकी पेंशन को निरस्त कर इसकी रिपोर्ट निदेशालय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ को उपलब्ध कराई जानी है। रजनीश कुमार पाण्डेय ने स्पष्ट किया कि दिव्यांगजनों द्वारा अपनी पेंशन में ऑनलाइन राशन कार्ड, फैमिली आईडी नहीं लगवाने पर वर्ष 2023-24 की द्वितीय किस्त का भुगतान निदेशालय द्वारा किया जाना सम्भव नहीं होगा।
