चंडौस। क्षेत्र के गांव दौरऊ निवासी एक युवक की शौच को जाते समय रेल की चपेट में आने से मौत हो गई।
गांव निवासी छंगा उर्फ सत्यपाल किसी मानसिक विमारी का शिकार था, जो दौरऊ से गुजर रही रेलवे लाइन के किनारे होकर शुक्रवार को शौच के लिए जा रहा था। वह पटरी पर आई किसी रेल की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गयी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। मृतक ने अपने पीछे पत्नी एक मासूम बच्ची को रोटी भी रखते छोड़ा है।
