अलीगढ़। करणी सेना के पदाधिकारियों द्वारा करणी सेना के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठा. ज्ञानेंद्र सिंह चौहान के दिशा निर्देशन एवं जिलाध्यक्ष संजय चौधरी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर हाथ में भगवा झंडा एवं तिरंगे लेकर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया।
भारतीय सीमा पर आतंकियों से हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना के चार जांबाज शहीद हुए हैं, जिससे प्रत्येक भारतवासी में आक्रोश व्याप्त है। ज्ञापन में मांग की गई है कि सीमा पर आतंकी घुसपैठियों के विरुद्ध ठोस कदम उठाए जाए तथा उनको गिरफ्तार न करके सीधे मार दिया जाए। भारत में रह रहे उनके समर्थकों के विरुद्ध देशद्रोह का मुकदमा कर उन्हें जेल भेजा जाए। साथ ही बिहार के शिक्षा मंत्री डॉ. चंद्रशेखर सिंह द्वारा दिए गए सनातन विरोधी बयान को लेकर भी करणी सैनिकों ने आक्रोश व्यक्त करके मांग की कि शिक्षा मंत्री को तुरंत बर्खास्त कर उन्हें जेल भेजा जाए। ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल, ब्रज क्षेत्र उपाध्यक्ष उमेश कुमार सिंह, जगमोहन मालवीय, पिंटू दीक्षित, राजेंद्र मोहन शर्मा, नितिन चौधरी, ब्रजराज सिंह, राजेंद्र मॉर्गन, विनायक अग्रवाल, अनिल चौहान, सुमित गुप्ता, राकेश कुमार, सौरभ अग्रवाल, ध्रुव चौधरी, मनीष कुमार सहित बड़ी संख्या में करनी सैनिक उपस्थित थे।
