अलीगढ़। थाना क्वार्सी अंतर्गत चिलकौरा में एक गाय के अवशेष मिलने से ग्रामीणों हडकंप मच गया और भारी मात्रा में एकत्रित हो गये और हंगामा काटा सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गयी। पुलिस के सामने ग्रामीणों ने गाय के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे।
गाय के अवशेष मिलने की जानकारी ग्रामीणों को सुबह को हुई। बताते हैं कि गाय गर्भवती थी और उसका बछड़ा भी पड़ा मिला। ग्रामीणों ने जब देखा तो आक्रोश व्याप्त हो गया। जिसे लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया। जब पुलिस को सूचना मिली तो अधिकारी भी पहुंच गये और घटना स्थल का निरीक्षण किया। जगह-जगह गाय के खून के धब्बे थे। पुलिस ने खून के धब्बों पर मिट्टी डलवाई। इस मामले को गंभीरता से लिया है और गौंकशों की तलाश मे जुट गयी है।
