सवर्ण दल ने की आयोग के गठन की मांग

अलीगढ़

अलीगढ़। राष्ट्रीय स्वर्ण दल ने संवाद कर स्वर्ण आयोग के गठन की की मांग की। उन्होंने कहा कि हर वर्ग का आयोग है जबकि स्वर्ण वर्ग के लिए किसी आयोग का गठन नहीं किया गया। स्वर्ण वर्ग की स्थिति बेहद दयनीय हो गई है, आयोग के गठन से इस वर्ग का उद्धार हो सकता है।
दुबे के पड़ाव स्थित एक होटल में राष्ट्रीय स्वर्ण दल के पदाधिकारियों द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जिसमें दिल्ली, बरेली और राजस्थान से पदाधिकारियों ने शिरकत की। दिल्ली से आए यूएस राणा ने बताया कि उनका आंदोलन या अभियान किसी जाति या किसी राजनीतिक पार्टी के विरोध में नहीं है। वह सिर्फ भारतीय लोकतंत्र में स्वर्ण की अनदेखी पर अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि एससी एसटी के दुरुपयोग पर रोक पर मांग कर रहे हैं। अन्य वर्गों की तरह स्वर्ण वर्ग में भी गरीब हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है, जिसके स्वर्ण आयोग का गठन आवश्यक है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आरसी गुप्ता ने बताया कि बताया कि हर राजनीति दल स्वर्ण वर्ग से वोट तो लेता है, पर संसद में उनका प्रतिनिधित्व नहीं करता है। लंबे समय से स्वर्ण आयोग की मांग चल रही है। हमारा अधिकार मिलने तक यह आंदोलन जारी रहेगी। प्रेस वार्ता में बेनी प्रसाद कौशिक प्रदेश अध्यक्ष, बरेली से त्रिभुवन शर्मा, पंडित त्रिलोक तिवारी राजस्थान से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *