प्लास्टिक की बोतलों में पानी भरकर गर्मी में पक्षियों की प्यास बुझाने की सराहनीय पहल

‘वाटर फॉर विंग्स’ एनिमल फीडर्स की नई पहल

अलीगढ़
  • प्लास्टिक की बोतलों से बनाया पक्षियों के लिए वॉटर फीडर्स

अलीगढ़। एनिमल फ़ीडर्स टीम जो कि पिछले कई सालों से बेसहारा जानवरों के हित में कार्य कर रही है, ने ‘वॉटर फॉर विंग्स’ नामक एक विशेष अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान का उद्देश्य इस भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए खाना-पानी की सुविधा उपलब्ध कराना है।
टीम ने विभिन्न सार्वजनिक स्थानों, जैसे पार्क और आवासीय क्षेत्रों में पक्षियों के लिए पानी की बोतलें रखी हैं। गर्मियों के इस कठिन समय में, जब तापमान आसमान छू रहा है, हमारे पंखों वाले दोस्तों के लिए पानी की कमी एक गंभीर समस्या बन जाती है। “वॉटर फॉर विंग्स“ अभियान के माध्यम से सभी टीम वाले यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि पक्षियों को पीने के लिए स्वच्छ और ताजा पानी मिल सके। टीम ने एक तरफ पानी के लिए बोतल व दूसरी तरफ उनके लिए खाने के लिए बोतल में दाना भी रखा है।
टीम के संस्थापक व अध्यक्ष यश मणि जैन का मानना है कि इस छोटे से प्रयास से हम पक्षियों के जीवन को बचाने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं और प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा सकते हैं। बड़े जानवरों के लिए भी एक अभियान ‘बोल ऑफ जॉय’ फिर से शुरू किया जाएगा।
टीम ने इन बोतलों को ऐसे स्थानों पर रखा है जहाँ पक्षियों का आना-जाना अधिक होता है और वे नियमित रूप से पानी को भरते रहेंगे ताकि पक्षियों को निरंतर पानी मिलता रहे। इस अभियान में निरंतर कार्य कर रहे टीम के सदस्यों में युक्ति, रिधिमा, हिमाद्रि, सानिया, गौरव, अनुज, हर्षित, केतन, देवांश आदि ने बढ़ चढ़ कर इस कार्य को किया, और अभियान को और जगह तक ले जाने में सहायता कर रहे हैं। इस अभियान को सफल बनाने के लिए सदस्य सभी नागरिकों से अपील करते हैं कि वे भी अपने घरों और बाग-बगीचों में पक्षियों के लिए पानी रखें और इस नेक कार्य में हमारा साथ दें। इस अभियान के दौरान टीम ने नागरिकों के बीच जागरूकता फैलाई और इस अभियान के बारे में सूचना दी और निवेदन किया कि जब भी ये बोतल खाली दिखे, इसे जिम्मेदारी के साथ भरें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *