चंडौस। थाना क्षेत्र के गांव ताजपुर में शनिवार को दिन दहाड़े ही खेत पर गए किसान के घर से अज्ञात चोर लाखों रुपए के नगदी व आभूषण चोरी कर ले गए।
गांव निवासी रविंद्र सिंह पुत्र जगदीश सिंह के अनुसार सुबह को वह घर के मुख्य गेट का ताला लगाकर खेतों पर पशुओं का चारा लेने के लिए गए थे। इसी दौरान अज्ञात चोर छत पर लगे लोहे के जाल से साड़ी के सहारे लटक कर घर में घुस गए। पीड़ित के अनुसार घर में रखी अलमारी से 43 हजार रुपये की नगदी व करीब दो लाख रुपये कीमत के सोने व चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। किसान के स्वजन जब घर पहुंचे तो अलमारी खुली देख व सामान इधर-उधर बिखरा देख घर में चोरी होने का शक हुआ। सामान चेक करने पर नगदी आभूषण गायब मिले। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
