विश्वकर्मा जयंती पर कौशल दीक्षांत समारोह में छात्रों के प्रमाण पत्र पाकर खिले चेहरे

अलीगढ़

अलीगढ़। आगरा रोड स्थित ज्ञान निजी आईटीआई में विश्वकर्मा पूजन दिवस पर रविवार को पूजन एवं कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया, जिसमें भगवान विश्वकर्मा की पूजा के साथ-साथ मशीनों एवं औजारों की पूजा की गई।
प्रशिक्षार्थियों को आईटीआई प्रमाणपत्र वितरण हेतु कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर किया। कौशल दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में संस्थान के सत्र 2021-23 के इलेक्ट्रीशियन व फिटर व्यवसाय से उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण मुख्य अतिथि उद्योगपति तरुण सक्सैना निदेशक दीप एक्सप्लो इक्यूपमेंट प्रा.लि. अलीगढ़ की उपस्थिति में किया गया। मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षार्थियों को विभिन्न प्रकार के अवसरों के बारे में विस्तार से अवगत कराया एवं जरूरी सहयोग का वायदा कर प्रमाणपत्र वितरित किये। विशिष्ट अतिथि मेहुल सक्सेना ने प्रशिक्षार्थियों को स्किल होने के साथ-साथ सुरक्षा एवं हौंसला को भी प्राथमिकता देने को कहा। डॉ. गौतम गोयल ने प्रशिक्षार्थियों को और अधिक स्किल होकर स्वरोजगार पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित किया एवं मुख्य अतिथि को मोमेंटो भेंट कर उनका स्वागत किया।
प्राचार्य डॉ. वाईके गुप्ता ने भगवान विश्वकर्मा के बारे में परीक्षार्थियों को अवगत कराया गया वह महान शिल्पकारी थे। संचालन अधिशासी अधिकारी डॉ. ललित उपाध्याय ने किया। प्रधानाचार्य गौरव कुमार ने सभी प्रशिक्षार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस दौरान विवेक शर्मा, विकास वर्मा, वेदिका वार्ष्णेय, कुमारी अंजू, रामबाबू लाल, महेंद्र माथुर, मुकेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, रवेंद्र प्रताप सिंह, विमल कुमार, सुनील कुमार, रिंकू कुमार एवं संस्थान के प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *