- हेमंत माहौर बने महानगर युवा टोली के प्रभारी
अलीगढ़। हिंदू जागरण मंच हरिगढ़ की जिला व महानगर इकाईयों की एक महत्वपूर्ण संयुक्त बैठक आज आर्य समाज मंदिर अचल ताल पर आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता हिंदू जागरण मंच के प्रांत सह संयोजक मनोज कुमार ने की। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राष्ट्र निर्माण में युवा शक्ति की उपयोगिता और महत्व को समझाया गया। उन्होंने बताया कि राष्ट्र की दिशा व दशा बदलने के लिए युवा शक्ति का जागृत होना और अपना योगदान देना अति महत्वपूर्ण है। क्रांति व प्रगति कभी भी युवा शक्ति के योगदान के बिना नहीं हो सकती और हिंदू जागरण मंच द्वारा शीघ्र ही एक सघन युवा जागरण अभियान चलाया जाएगा। महानगर संयोजक शशांक के प्रस्ताव पर प्रांत सह संयोजक मनोज कुमार द्वारा जयगंज निवासी हेमंत कुमार माहौर को महानगर कार्यकारिणी में जोड़कर युवा टोली का प्रभारी बनाया गया। साथ ही जितेंद्र कुमार को माधव नगर का युवा टोली प्रभारी बनाया गया। जिला संयोजक आदित्य मुखरिया द्वारा संगठन के आगामी कार्यक्रमों की योजनाएं बताई गई। महानगर संपर्क प्रमुख अरुण अग्रवाल द्वारा बैठक का संचालन किया गया।
बैठक में गिरीश बघेल, बृजेश कुमार, अर्जुन कुमार, प्रशांत उपाध्याय, भुवनेश वार्ष्णेय, राकेश अग्रवाल, गगन गोस्वामी, सनी कुमार, जितेंद्र कुमार समेत जिला व महानगर कार्यकारिणी के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।