अलीगढ़। अब नई-नई तकनीकी से लोगों को चेहरे के चश्मे से छुटकारा मिलेगा। इस संदर्भ में अलीगढ़ में एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अन्य शहर के अलग-अलग नेत्र रोग विशेषज्ञ अपने-अपने अनुभव साझा करेंगे।
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य अलीगढ़ में भी अब लोगों के चेहरे से चश्मे से छुटकारा मिल सकेगा। वहीं डॉ. गायत्री आहूजा ने बताया कि अलीगढ़ में पहली बार इस तकनीकी का इस्तेमाल लोगों के बीच किया जाएगा, जिससे शहरवासियों को अन्य शहरों में चश्मे से छुटकारा लेने के लिए नहीं जाना पड़ेगा। अब मशीनों के माध्यम से यह तकनीकी अलीगढ़ में भी संभव होगी।
