महानगर अध्यक्ष बोले, रक्तदानियों का सेवा कार्य महान

अलीगढ़

अलीगढ़। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में चल रहे सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत भाजपा युवा मोर्चा महानगर द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन जिला मलखान सिंह अस्पताल में किया गया।
युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमन गुप्ता ने कहा कि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी के जन्मदिन अवसर पर पूरे देश भर में सेवा पखवाड़ा के रूप में भिन्न-भिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिसके अंतर्गत सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
महानगर अध्यक्ष इंजी. राजीव शर्मा व युवा मोर्चा क्षेत्रीय अध्यक्ष मनीष गौतम रक्तदान शिविर का शुभारंभ फीता काटकर किया। सैकड़ों युवाओं द्वारा किए गए रक्तदान के लिए एमएलसी स्नातक आगरा खंड डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह, विधायक मुक्त राजा, विधायक अनिल पाराशर, महापौर प्रशांत सिंघल ने प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम संयोजक पियूष सिंघल ने रक्तदान करने वाले युवा साथियों का आभार व्यक्त किया। संचालन एडवोकेट अन्नू राणा ने किया। कार्यक्रम में वाईके वार्ष्णेय, संजय गोयल, वीएस पाल, आदर्श राज सिंह, प्रतीक शर्मा, शशांक पंडित, विजय उपाध्याय, अभिषेक सक्सैना, कुंवर जीत, हनी शिवाजी, आकाश, ऋषभ, अमन पंडित, करण माहोर, तन्मय, शंकर सिंघल, शिवम शर्मा, अमित सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *