अलीगढ़। खैर रोड स्थित श्री खेरेश्वर महादेव व दाऊजी महाराज मंदिर पर लक्खी मेला देवछठ 2023 का आयोजन 21 सितंबर से 29 सितंबर 2023 तक होने जा रहा है। मेले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिता, विराट कुश्ती दंगल, रागिनी कार्यक्रम, रसिया दंगल, संगीत सम्मेलन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
श्री सिद्ध पीठ खेरेश्वर धाम दाऊजी महाराज प्रबंधन समिति द्वारा मेले को भव्य बनाने के लिए बनाने के लिए मथुरा के कारीगर द्वारा साज सज्जा का कार्य किया जा रहा है। मेला देव छठ आयोजन समिति के अध्यक्ष चौधरी शेरपाल सिंह ने बताया कि प्रातः 10 बजे श्री दाऊजी महाराज का श्रृंगार किया जाएगा, शाम 6 बजे मेले का शुभारंभ होगा। मेला महामंत्री रामनिवास शर्मा ने बताया कि द्वापर युग में भगवान श्री कृष्ण व दाऊजी महाराज वृंदावन से गंगा स्नान के लिए जा रहे थे, रास्ते में यहां रुके ग्रामवासियों ने निवेदन किया कोलासुर नाम का राक्षस ग्राम वासियों पर आत्याचर करता था, तभी श्री दाऊजी महाराज ने अपने हल से कोलासुर का वध कर दिया। ग्रामवासियों ने शुक्ल पक्ष की छट को भगवान श्री दाऊजी महाराज का जन्मदिन को उत्सव के रूप में मनाया, तभी से ग्रामवासियों ने खुशियां मनाई, प्राचीन काल से मेला लगता आ रहा है।
सर्वव्यवस्था प्रमुख बिहारी सर्राफ ने बताया कि प्रतिदिन 7ः30 बजे से श्री कृष्ण लीला रासलीला का आयोजन किया जाएगा। समिति सदस्य धर्मवीर सिंह लोधी ने बताया शहर व ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए झूले व खाने-पीने के स्टॉल एवं माता बहनों के लिए घरेलू उपयोग के समान मेले में उपलब्ध रहेंगे। समिति सदस्य सुमेर सिंह ने बताया कि प्रतिदिन दिन में सांस्कृतिक कार्यक्रम, दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता, तीन दिवसीय कुश्ती दंगल व रात्रि में रसिया दंगल, संगीत सम्मेलन, रागिनी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सहसंयोजक रेशम पाल ने बताया मेले में हाथरस, दिल्ली, मथुरा व स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रतिदिन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान रेशम पाल, लतेश चौधरी, कंछी पहलवान, पवन किराना, छोटेलाल शर्मा, जय शर्मा, राजकुमार बघेल, घमंडी सिंह, बिजेंद्र सिंह, रवि कुमार, बंटा सिंह, छोटेलाल शर्मा, अशोक कुमार, सुरेंद्र पाल सिंह, रोहित कुमार, गजेंद्र पाल सिंह, राजू शर्मा मौजूद रहे।
