अलीगढ़। मानव सेवा में समर्पित, भारत विकास परिषद सुंदरम शाखा द्वारा मंगलवार को गणेश चतुर्थी पर निशुल्क भोजन का वितरण ताला नगरी स्थित फैक्ट्री अलीगढ़ पर किया। शाखा द्वारा यह निशुल्क व्यवस्था, शाखा की सचिव माधवी अग्रवाल ने अपने परिवार और शाखा के सदस्यों के साथ किया। इस भोजन वितरण सेवा के दौरान शाखा की अध्यक्षा ज्योति मित्तल, सचिव माधवी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शशि शर्मा, महिला संयोजिका अर्चना कुलश्रेष्ठ, मधु शर्मा, बीना अग्रवाल, प्राची गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
