अलीगढ़। विप्रकुल गौरव औऱ ब्राह्मण महासभा के दिवंगत वरिष्ठ नेता पं. विनोद गौतम की पुण्यतिथि परिवार के सदस्यों ने श्रद्धा के साथ मनाई। क्वार्सी रामघाट रोड स्थित एसबीबीएम इंटर कॉलेज में संयुक्त रूप से आयोजित किए गए कार्यक्रम में परिवार के सभी सदस्यों ने हवन यज्ञ में आहुति प्रदान करते हुए उन्हें शत शत नमन किया। तत्पश्चात सभी ने स्वर्गीय पं. विनोद गौतम के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पं. अनुराग गौतम ने बताया कि उनके पिता स्व. विनोद गौतम शहर के प्रमुख शिक्षाविद रहे और ब्राह्मण समाज के प्रति भी उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। वहीं स्वर्गीय पं. विनोद गौतम के पुत्र और अभिश्री हॉस्पिटल के संचालक डॉ. ऋषभ गौतम ने कहा कि आज के मौके पर वे एक बार फिर अपने पिता के आदर्शों के अनुसरण का संकल्प लेते हैं।
