- व्यापारियों ने बताईं ट्रैफिक समस्याएं
अलीगढ़। अपर फोर्ट थाना कोतवाली में एडीजी मैडम, डीआईजी साहब, एसएसपी, एसपी सिटी, एसपी ट्रैफिक सहित जिले के सभी सर्किल ऑफिसर्स एवं थाना प्रभारियों और महानगर के तमाम बुद्धिजीवी संभ्रांतजनों की शहर की कानून व्यवस्था को लेकर एक शानदार मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वधर्म व सर्वसमाज एवं जातियों के छोटे बड़े दुकानदार तथा व्यापारी वर्ग की एकमात्र बुलंद आवाज ‘उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश’ अलीगढ़ के जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा और प्रदेश संगठन मंत्री हरिकिशन अग्रवाल तथा जिला महामंत्री एमए खान गांधी ने अपने व्यापार मंडल का प्रतिनिधित्व करते हुए बैठक को सम्बोधित किया और शहर की कानून व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए। हरिकिशन द्वारा प्रकट किए गए विचारों तथा मुद्दों को काफी सराहना प्राप्त हुई।
इस मौके पर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश की महिला विंग की प्रदेश महामंत्री संगीता वार्ष्णेय, प्रदेश उपाध्यक्ष विनय गुप्ता, अनिल वसंल एवं महानगर अध्यक्ष जयगोपाल (वीआईपी) उपस्थित रहे।