चंडौस। क्षेत्र के कसेरू रोड स्थित विभिन्न गांव क्षेत्र में तेंदुआ आने की अफवाह से लोग भयभीत हो रहे हैं। जिसके चलते अनेक किसानों ने खेतों पर जाना तक छोड़ दिया है।जबकि अभी तक इस क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति द्वारा तेंदुआ को नहीं देखा गया है।
शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया पर अवादी बाले स्थान में एक तेंदुए का फोटो प्रसारित हो गया था, जिसके साथ यह भी दावा किया जा रहा था कि यह फोटो गांव कसेरू का है, लेकिन कसेरू के अनेक लोगों से बात करने पर किसी भी व्यक्ति द्वारा तेंदुआ देखे जाने की बात से नकार दिया। इससे पूर्व निकट गांव बघियाना में किसानों ने किसी बड़े जानवर के पदचिन्ह देखे थे। जिसके साथ तेंदुए के प्रसारित फोटो को जोड़ कर लोग क्षेत्र में तेंदुआ पहुंचने की बात कह रहे हैं। इसी अफवाह के चलते ग्रामीण क्षेत्र में काफी लोग डरे हुए हैं। वहीं कसेरू निवासी समाजसेवी भूरा सोलंकी ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर किसी शरारती तत्व द्वारा उनके गांव का फोटो बता कर पुराना फोटो प्रसारित किया जा रहा है।
