वांछित आरोपितों के घर धारा 82 का नोटिस चस्पा गांव में कराई मुनादी

अलीगढ़

चण्डौस। थाना क्षेत्र के गांव ताजपुर में थाना पुलिस द्वारा डकैती के मुकदमे में वांछित आरोपितों के घर धारा 82 का नोटिस चस्पा करके गांव में मुनादी कराई गई। अगर वांछित आरोपितों ने जल्द आत्मसमर्पण नहीं किया तो उनके घर की कुर्की की कार्यवाई की जाएगी। गांव ताजपुर निवासी टीटू पुत्र डिम्बर, बबलू पुत्र लेखराज, सौरव पुत्र प्रेमपाल, जतिन पुत्र राजू उर्फ गांधी मुकदमा संख्या 229/23 आईपीसी की धारा 395/412/120/34 में काफी लम्बे समय से वांछित चल रहे हैं। थाना चण्डौस में तैनात उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह और राकेश कुमार ने मय पुलिस बल के गांव ताजपुर में जाकर आरोपितों के घर पर सीआरपीसी की धारा 82 का नोटिस चस्पा किया, जिसके बाद पूरे गांव में मुनादी कराई गई।
कोतवाल विनोद कुमार ने बताया कि अगर आरोपित जल्द हाजिर नहीं हुए तो पुलिस द्वारा आरोपियों के घर की कुर्की करने की कार्यवाई की जाएगी। गौरतलब है कि बीते 18 अगस्त की रात को मिल्क पाउडर व्यापारी से करीब 11 आरोपितों ने जहराना ओगीपुर रोड पऱ मारपीट करते हुए करीब सवा तीन लाख रूपये की डकैती मोबाइल, लैपटॉप की लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके रुपेश, संकित, जीतू, होमवीर, गौरव उर्फ़ गोलू, ललित और शिवम सहित 7 आरोपितों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। तभी से टीटू, बबलू, सौरव, जतिन फरार चल रहे हैं। थाना पुलिस ने फरार आरोपितों के ऊपर शिकांजा कसना शुरू कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *