स्वच्छ भारत श्रमदान के लिए पार्षदों की बैठक सम्पन्न

अलीगढ़

अलीगढ़। शासन के आदेशों के अनुपालन में शनिवार को नगर आयुक्त अमित आसेरी के नेतृत्व में नगर निगम पार्षदो की सामान्य बैठक जवाहर भवन में आहुत हुई। बैठक में नगर आयुक्त ने देशव्यापी एक तारीख एक घंटा स्वच्छ भारत श्रमदान को जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में जनसहभागिता के साथ भव्य रूप से मनाए जाने के लिए सभी पार्षदों से सहयोग मांगा।
नगर आयुक्त ने सभी पार्षदो को सदन में संकल्प दिलाया कि हम अलीगढ़ नगर निगम बोर्ड के सदस्य की यह संकल्प लेते हैं कि हम अपने नगर, उत्तर प्रदेश राज्य एवं भारत को स्वच्छ व सुंदर बनाने हेतु निरंतर प्रयास करेंगे और उसके लिए आगामी 1 अक्टूबर को विशेष श्रमदान करेंगे। यह राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी को स्वच्छांजलि होगी। हम सदन के सभी सदस्य शपथ लेते हैं कि अपने नगर एवं प्रदेश की स्वच्छता यात्रा के इस जन आंदोलन में अपने नगर के नागरिकों एवं संस्थाओं को अधिक से अधिक जोड़ेंगे। हम दृढ़ संकल्पित होकर यह प्रतिज्ञा करते हैं कि अपने प्रयासों से हमारे नगर को स्वच्छ रखते हुए हमारा स्वच्छ उत्तर प्रदेश के सपने को साकार करेंगे। उन्होने कहा स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत एक तारीख एक घंटा कार्यक्रम के तहत वृहद रूप से जनसहभागिता एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा श्रमदान कर महासफाई अभियान को सफल बनाये जाने के लिए 240 कचरा पॉइंट को चिन्हित कर उन्हें इस अभियान के तहत स्वच्छ व सुंदर बनाने का प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *