- सड़कों पर दौड़ रहे हैं अनफिट स्कूली वाहन
चण्डौस। कस्बे में एक स्कूली बैन ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी, जिसमें बुजुर्ग का पैर फैक्चर हो गया। साथ ही पैर भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। गांव डाबर जिला बुलंदशहर निवासी बुजुर्ग उमेश कुमार पुत्र किशन लाल किसी कार्य के लिए अपनी साईकिल से चण्डौस के लिए आ रहे थे। तभी गांव ताजपुर के समीप तेज गति से आ रही स्कूली मारुती बैन वाहन संख्या यूपी86डब्ल्यू6098 ने उनको जोरदार टक्कर मारकर कर भाग गई। टक्कर लगने से बुजुर्ग के पैर में फैक्चर होने साथ ही एड़ी में गंभीर चोट लगने की वजह से 22 टांके आए हैं।
शुक्रवार को बुजुर्ग के पुत्र भूपेश कुमार गोयल ने थाना पुलिस को तहरीर दे दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गौरतलब है कि एक तरफ सरकार स्कूलों में बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूकता अभियान चला रही है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस व जिम्मेदार अधिकारी सरकार की मंशा के विपरीत कार्य कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि पूरा खेल मिलीभगत के जरिये चल रहा है। कस्बे में बड़ी संख्या में गली मोहल्लो में बिना मान्यता के फर्जी तरीके से स्कूल संचालित किए जा रहे हैं, जहां अभिवावकों से मनमानी फीस वसूल करके उनकी जेब हल्की की जा रही हैं। वहीं स्कूली बच्चों को भेड़ बकरियों की तरह अनफिट बैन, टेंपो सहित अन्य वाहनों में घर से लाया व ले जाया जाता है। ये वाहन अनफिट होने के साथ ही उनमें अवैध तरीके से एलपीजी गैस किट लगवाकर खुलेआम सड़क पऱ स्कूली बच्चों को क्षमता से अधिक ठूंस-ठूंसकर ढोया जा रहा है। ऐसे में किसी भी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता है। वहीं पुलिस व विभागीय जिम्मेदार अपनी कुंम्भकरणी नींद में सोए हुए हैं। शायद अभी उनको किसी बड़े हादसा होने का इंतजार है।