अलीगढ़। थाना लोधा क्षेत्र के गांव लोधा के मौजूदा ग्राम प्रधान के खाली प्लाट में एक 35 वर्षीय अज्ञात युवक की लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। थाने से महज 2 किलोमीटर दूर मौजूदा ग्राम प्रधान के खाली प्लाॅट में युवक के शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवक के शव की शिनाख्त करते हुए पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल का बारीकि से निरीक्षण करते हुए मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना लोधा क्षेत्र के गभाना रोड पर शुक्रवार की सुबह लोधा गांव के मौजूदा ग्राम प्रधान शीलू के खाली प्लॉट में एक 35 वर्षीय युवक की लाश मिलने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों का जमावड़ा खाली प्लॉट में पड़ी लाश को देखने के लिए मौके पर उमड़ पड़ा। मौके पर इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने प्रधान के खाली प्लॉट में एक अज्ञात युवक के शव मिलने की सूचना पुलिस को दे दी। थाने से दो किलोमीटर दूर प्रधान के खाली प्लॉट में युवक के शव की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया और थानाध्यक्ष बिना देर लगाए भारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पड़ी अज्ञात मृतक युवक की जेब की तलाशी के दौरान जेब में मिले आधार कार्ड के बाद मृतक युवक की शिनाख्त कोतवाली इगलास क्षेत्र के सिमरधरी गांव निवासी 35 वर्षीय युवक पंकज कौशिक के रूप में हुई। मृतक युवक के शव की शिनाख्त होते ही पुलिस ने उसकी मौत की सूचना परिजनों को दे दी। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और मृतक युवक के परिवार के लोग भी रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए। परिजनों ने युवक की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए थाने पहुंचकर पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए लिखित में तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। मृतक युवक के भाई रतन कौशिक का आरोप है कि थाने पर मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दिए जाने के बावजूद भी पुलिस जांच के नाम पर युवक की मौत को लेकर कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।
