अलीगढ़। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला सुदामापुरी में चोरों के आतंक से मोहल्ले के लोग दहशत बनी हुई है। रविवार की तडके सुदामापुरी में वरिष्ठ पत्रकार सुशील तोमर के मकान में चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले एकयुवक को दबोच लिया, जबकि उसका साथी फरार हो गया, जिसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया।
थाना सिविल लाइन क्षेत्र की पुलिस चौकी अतरौली गेट के मोहल्ला सुदामापुरी गली नंबर 4 आज कल स्मैकियाओ का हब बना हुआ है, जबसे इस मोहल्ले में स्मैक बिकना शुरू हुआ है, तब से इस मोहल्ले में असामाजिक तत्वों का आना जाना शुरू हो गया और तभी से इस मोहल्ले में चोरी की घटनायें बढ़ने लगी हैं। ऐसा नहीं है कि पुलिस को स्मैक के अवैध कारोबार कर रहे, लोगों की जानकारी न हो, जानते हुए भी पुलिस बेचने वालों को पकड़कर छोड़ देती है। यहीं कारण है कि स्मैक जैसे शौक को पूरा करने के लिए यह युवक चोरी की घटना को अंजाम देने से भी नहीं चूक रहे हैं। रविवार की सुबह 2 बजे के करीब सुशील तोमर के मकान में चोरी की घटना को अंजाम देने के प्रयास करते समय नौंरगाबाद छावनी के एक युवक को मकान के गेट पर चढ़ने से पहले दबोच लिया, जिसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। उक्त घटना की सुशील तोमर ने पुलिस को तहरीर दी है। सुदामापुरी मोहल्ले में आयेदिन होने वाली चोरी की वारदातों के कारण क्षेत्र के लोगों में दहशत पैदा होने लगी है।
