राजनैतिक दल पुनरीक्षण कार्य में करें सहयोग

अलीगढ़
  • जनपद में 65 हजार से अधिक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त

अलीगढ़। हमारी निर्वाचक नामावलियां जितनी शुद्ध हांगी उतने ही अच्छे एवं पारदर्शी तरीके से चुनाव संपन्न कराया जा सकता है। 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहा, कोई भी युवा वोटर बनने से न छूटने पाए। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का उद््देश्य है कि शत-प्रतिशत पात्र युवाओं को वोटर बनाने के साथ ही मृतक, शिफ्टेड मतदाताओं के नाम नामावली में न रहें और मतदाता सूची में व्याप्त गलत एंट्री को दूर किया जा सके।
यह बातें मण्डलायुक्त एवं रोल आब्जर्बर रविंद्र ने कलैक्ट्रेट सभागार में निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा बैठक में कहीं। उन्होंने समीक्षा में पाया कि 3016 पोलिंग बूथ के सापेक्ष केवल दो राजनैतिक दलों बीएसपी एवं बीजेपी द्वारा 2021 एवं 594 बीएलए नामित किये गये हैं। उन्होंने खेद प्रकट करते हुए कहा कि पुनरीक्षण कार्य में राजनैतिक दलों का सहयोग अपेक्षित है, जो प्राप्त नहीं हो रहा है। उन्होंने राजनैतिक दलों से कहा है कि सभी बीएलए की तैनाती कर पुनरीक्षण कार्य में अपेक्षित सहयोग प्रदान करें।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि पुनरीक्षण अभियान में 27 अक्टूबर से 26 नवम्बर तक लगभग 65143 हजार फार्म प्राप्त हुए हैं, जिनमें से फार्म 6 में 36569, फार्म 7 में 18780 एवं फार्म 8 में 9784 आवेदन आए हैं, जिनमें थर्ड जेण्डर मतदाता 152 के सापेक्ष 144 हुए हैं। उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण अभियान से पूर्व ईपी रेशियो 59 प्रतिशत था जो कि अभियान के उपरांत 0.58 प्रतिशत बढ़ने की संभावना है।
भारतीय जनता पार्टी के उदयवीर सिंह ने मतदाता सूची में ध्यानाकर्षण कराया कि कोल विधानसभा में भाग संख्या 12 व 13 में लगभग 80 मतदाता ऐसे हैं जिनके नाम हटाए जाने हैं। वहीं समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि ने वोटर्स और मतदान केंद्र की दूरी के सापेक्ष पोलिंग बूथ को बनाए जाने की बात कही। इस पर मण्डलायुक्त ने कहा है कि पुनरीक्षण कार्य में वोट जोड़ने के साथ शिफ्टेड एवं मृतक या फर्जी मतदाताओं के नाम हटाने पर विशेष ध्यान दिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *