- छात्रावास पर निःशुल्क की जाएगी सेवा : गौरव सिंघल
अलीगढ़। सेवा भारती हरिगढ़ द्वारा श्रद्धेय अशोक सिंघल छात्रावास का शुभारम्भ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्कारों की श्रृंखला में हवन करके कासिमपुर पावर हाउस न्यू कॉलोनी में किया गया।
सेवा भारती के महानगर अध्यक्ष गौरव सिंघल ने बताया वह बच्चे जिनके माता-पिता नहीं है या अत्यधिक गरीब श्रेणी में आते हैं वो इस छात्रावास में लाभान्वित होंगे। छात्रावास में छात्रों को निःशुल्क रहना, खाना, पढ़ना एवं संस्कारवान बनेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग संघचालक राजकुमार सिंह द्वारा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री बरौली विधायक जयवीर सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि चौधरी ऋषिपाल सिंह एमएलसी, दिग्विजय सिंह एसडीएम कोल, मुख्य वक्ता धनीराम प्रचारक क्षेत्रीय सेवा प्रमुख सीजीएम कासिमपुर पावर हाउस, अतुल, भाजपा महानगर अध्यक्ष इंजी. राजीव शर्मा सामूहिक रूप से मंच को सुशोभित किया।
सेवा भारती के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अहम भूमिका इस कार्यक्रम में विभाग प्रचारक गोविंदजी, महानगर प्रचारक विक्रांतजी, जिला प्रचारक अनिल, विभाग सेवा प्रमुख मनवीर, राजीव शर्मा, चेतन के साथ जिला टोली कासिमपुर के सभी सदस्य सेवा भारती से कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, मंत्री उपेंद्र सिंघल, उपाध्यक्ष प्रदीप सिंघल, नवीन गुप्ता, अनिल चौधरी, मृदुल सिंघल, ओमप्रकाश, अमरीश पाठक, राजकुमार, गीतिका अग्रवाल, अनुपमा अग्रवाल, सुलक्षणा शर्मा, भारती सिसोदिया एवं समस्त कार्यकारिणी के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाया।