अलीगढ़। शासन द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत 289853 लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रथम चरण में नवम्बर 2023 से दिसम्बर 2023 तक एवं द्वितीय चरण में जनवरी 2024 से मार्च 2024 तक 2 निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल दिए जाने की बात कही गई है। नवम्बर 2023 में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के 33978 लाभार्थियों की सब्सिडी ऑयल कम्पनियों द्वारा उनके बैंक खाते में भेजी जा चुकी है। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी का बैंक खाता आधार से लिंक कराना एवं आधार नंबर गैस एजेंसी पर प्रमाणित कराना जरूरी है। गैस एजेंसी पर आधार प्रमाणित होने के उपरांत ऑयल कम्पनी द्वारा आधार प्रमाणित खाते में गैस रिफिल की सम्पूर्ण धनराशि सब्सिडी के रूप में ट्रांसफर की जायेगी। जनपद में 289853 उज्जवला लाभार्थियों के सापेक्ष मात्र 103996 लाभार्थियों की केवाईसी हो चुकी है।
जिला पूर्ति अधिकारी अभिनव सिंह ने लाभार्थियों को बताया है कि जिन लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण (ईकेवाईसी) नहीं हुआ है, वह नवम्बर-दिसम्बर 2023 में ही अपनी गैस एजेंसी और बैंक पर वांछित अभिलेख आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं राशनकार्ड की प्रति ले जाकर आधार प्रमाणित (बायो मैट्रिक) कराकर योजना का लाभ उठायें, ताकि तय समय सीमा में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के दोनों चारणों का निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल का लाभ मिल सके।
