चण्डौस। कोतवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक अपराधी किस्म के युवक को तमंचा सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है। कोतवाल विनोद कुमार के अनुसार चैकिंग के दौरान रिंकू शर्मा पुत्र मनोज कुमार शर्मा निवासी डाबर रोड चण्डौस को नगला पदम पुलिया के पास संदिग्ध परिस्थितियों में देखा तो पुलिस द्वारा युवक की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान युवक के पास एक 315 बोर का तमंचा और चार कारतूस बरामद हुए। इसके बाद पुलिस ने आरोपित के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। जेल भेजे गए आरोपित का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है।
