अलीगढ़। उपाजिलाधकारी इगलास महिमा सिंह राजपूत द्वारा फर्जी झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है, जिससे फर्जी डॉक्टरों में हड़कम्प मचा हुआ है।
इगलास तहसील क्षेत्र के गोरई में प्रशांत क्लीनिक में एक्सपायरी डेट की दवा मिलने व अन्य मानक पूरे ना होने पर क्लीनिक को सीज किया गया है। उप जिलाधिकारी महिमा सिंह राजपूत का कहना है इगलास क्षेत्र की जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। यही कारण है उनके द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है।
आपको बता दें कि बीते दिन फर्जी झोलाछाप डॉक्टर द्वारा एक युवक का इलाज किया गया था। इलाज के दौरान परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही के आरोप लगाए थे, जिसको लेकर प्रशांत क्लीनिक का नाम चर्चाओं में आया था, जिसकी सूचना उपजिलाधिरी महिमा राजपूत को हुई तो उनके द्वारा क्लीनिक पर जाकर कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम से जब जांच पड़ताल कराई गई तो मानक पूरे नहीं मिले, साथ ही मानकों के विपरीत कार्य किया जा रहा था जिसको लेकर प्रशांत क्लीनिक पर गाज गिर गई और प्रशांत क्लीनिक को सीज कर दिया गया है। उपाधिकारी द्वारा की गई कार्रवाई से अन्य झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मचा हुआ है। अब देखना होगा ऐसे अन्य झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई कब अमल में लाई जाएगी?
