अलीगढ़। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी के निर्वाचन के साथ-साथ राष्ट्रीय मुद्दे प्रमुख रूप से चार राज्यों में विधानसभा चुनाव व आगामी लोकसभा चावन में क्षत्रिय समाज को अधिक अधिक प्रतिनिधित्व देने की आवाज पुरजोर शब्दों में बुलंद की गई।
जिलाध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र पाल सिंह ने दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश युवा अध्यक्ष जैकी ठाकुर, उपेंद्र सिंह, घनश्याम सिंह, डीपी सिंह, शशांक सिंह के साथ सामिल हुए जिसमें प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश में एससी एसटी एक्ट के दुर्पयोगकी बात को जोरदार तरीके से उठाया और पूरे देश सड़क पर उतर आंदोलन का आह्वान किया।
सम्मेलन में 28 राज्यों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और एक मत से सभी ने प्रस्ताव पास किया कि आने वाले समय में चाहे किसी भी राज्य के विधानसभा चुनाव हो या लोकसभा चुनाव हमें अपनी क्षत्रिय प्रत्याशी को विजई बनाने के लिए एक साथ सहयोग करना है चाहे वह जीते या हारे क्योंकि सभी राजनीतिक पार्टियों क्षत्रिय समाज की उपेक्षा कर रही है इसलिए ऐसी राजनैनिक पार्टियों पूरे देश में विरोध जो क्षत्रिय समाज को उचित प्रतिनिधित्व नहीं देती। पश्चिमी उत्तर प्रदेश युवा अध्यक्ष जैकी ठाकुर ने सम्मेलन में सभी क्षत्रियों से मांग की गई अब समय तलवार का नहीं बल्कि कलम का है, इसलिए सभी को अपने बच्चों की पढ़ाई पर जोर देने की बात कही गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरांगना महारानी महेंद्र कंवर ने कहा कि सभी राजनेतिक पार्टियां महिला सशक्तिकरण की बात करती है लेकिन महिला आरक्षण बिल पर कोई बात नहीं करती यदि इस बिल को जल्दी से जल्दी पारित नहीं किया गया तो वीरांगना इकाई रोड पर विरोध करने को मजबूर होगी।
