अलीगढ़। आगरा रोड स्थित ज्ञान महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के पूर्व दिवस पर युवा मतदाताओं हेतु बुधवार को शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम संचालक अधिशासी अधिकारी डॉ. ललित उपाध्याय ने स्वीप कार्यक्रम के तहत इस वर्ष की थीम ‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’ विषय पर मतदाता जागरूकता के साथ युवा छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई गई। संयोजक कार्यक्रम कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस डॉ. सोमवीर सिंह ने 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर युवाओं को चुनावों में मतदान करने हेतु प्रेरित किया। प्राचार्य डॉ. वाईके गुप्ता ने ‘सभी मतदाता बनें, सशक्त, सतर्क, सुरक्षित व जागरूक’ पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में उप प्राचार्य डॉ. हीरेश गोयल, अकादमिक प्रभारी डॉ. जीजी वाष्र्णेय, डॉ. विवेक मिश्रा, आरके शर्मा, डॉ. प्रशांत शर्मा, मोहम्मद वाहिद, डॉ. दुर्गेश शर्मा, डॉ. डीएन गुप्ता, डॉ. नीलम सिंह, डॉ.पवन अग्रवाल, डॉ. किरन लता, खेल प्रभारी ललित कुमार, डीके रावत उपस्थित रहे।
