अलीगढ़। श्री वार्ष्णेय पहल द्वारा पूर्व विधायक स्वर्गीय केके नवमान एवं शशांक वार्ष्णेय की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा मैच वार्ष्णेय महाराजा एवं वार्ष्णेय पैंथर्स के बीच डीएस कॉलेज क्रीड़ा मैदान पर खेला गया जिसमें उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन कर वार्ष्णेय महाराजा ने 50 रनों से शानदार जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच विभोर वार्ष्णेय रहे।
प्रभारी विष्णु कुमार बंटी एव संगठन अध्यक्ष अमित गुप्ता कोणार्क ने बताया कि टूर्नामेंट के आज के मैच में अतिथि राजीव कृष्ण, सुभाष लिटिल, अर्जुन भैया, हर्षित सर्राफ, नीरज ट्रांसपोर्ट, सुमित गुप्ता एडमिन ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर एवं महाराजा के कप्तान अतुल राजाजी और वार्ष्णेय पैंथर्स के कप्तान रूपम वार्ष्णेय ने टॉस उछालकर किया।
वार्ष्णेय पैंथर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया महाराजा की और से विभोर वार्ष्णेय (62 रन) और विमल रतन के 37 रन के प्रमुख योगदान से 12 ओवर्स में 4 विकेट खोकर 163 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। पैंथर्स की ओर से डॉ. मुकेश ने 3 विकेट प्राप्त किए, उसके जबाव में पैंथर्स की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 12 ओवर में 9 विकेट पर 113 रन ही बना सकी और वार्ष्णेय महाराजा ने यह मैच 50 रनों से जीत लिया। महाराजा की ओर से मनीष मैक्स ने 2 विकेट और शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले विभोर वार्ष्णेय 62 रन और 2 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। कोणार्क पाइप की ओर से ट्राफी और श्री साईं रीनॉल्ट की ओर से 1200 रुपए का चैक प्रदान किया गया। मैच का सोशल मीडिया पर सीधा प्रसारण जितेंद्र टीडी द्वारा और मैच की कमेंट्री सोनू वार्ष्णेय एवं स्कोरिंग तरुण वार्ष्णेय ने की।
इस दौरान संगठन महामंत्री गौरव काका, कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता छोटू, कार्यक्रम संयोजक अमित बालाजी, शोहित वार्ष्णेय, गौरव सीमेंट, यतेंद्र बिट्टू, अर्जुन वार्ष्णेय, राहुल सरस्वती, अंकुर आनंद, कौशल बजाज, आशु गैस, नीरज वार्ष्णेय, मोहित ट्रांसपोर्ट आदि मौजूद रहे।
