अलीगढ़। विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल गोंडा मोड में शुक्रवार को सीबीएसई द्वारा अनुदेशित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देने के उद्देश्य से छात्रों के मध्य पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने नियमों को चित्रों के माध्यम से दर्शाया।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबंधक डॉ. राजीव अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस प्रतियोगिता में कुल 55 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जिसमें दिशा सिंह प्रथम, लक्षिता द्वितीय व दिशा जोशी तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रिया सिंह, संजू, काजल जोहरी, दीक्षा सारस्वत, दिव्या शर्मा, रितु चौधरी, लक्ष्मी वत्स तथा शशि वाला जोहरी आदि का सहयोग रहा।
