धर्म समाज महाविद्यालय में वृक्षारोपण करते हुए प्राचार्य प्रो. मुकेश कुमार भारद्वाज एवं शिक्षकगण

धर्म समाज महाविद्यालय में शिक्षकों ने कराया वृक्षारोपण

अलीगढ़ उत्तर प्रदेश

अलीगढ़। धर्म समाज महाविद्यालय के प्रांगण में सोमवार को धर्म समाज महाविद्यालय, हरीतिमा संस्था तथा वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रातः 10 बजे प्राचार्य प्रो. मुकेश कुमार भारद्वाज और पर्यावरणप्रेमी सुबोध नन्दन शर्मा के निर्देशन में महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स और रोवर्स रेंजर्स टीम के सहयोग से व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण कार्य किया गया। आज के इस कार्यक्रम में कचनार, आम, जामुन, बॉटल ब्रस, अमरूद, और हरसिंगार इत्यादि प्रजातियों के पौधे काफ़ी संख्या में रोपे गए।
प्राचार्य प्रो. मुकेश कुमार भारद्वाज ने कहा कि पूरी दुनिया को ग्लोबल वार्मिंग, अनावृष्टि तथा जलवायु परिवर्तन जैसे भयानक खतरों से बचाने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण की आवश्यकता है। यदि समय रहते वृक्षों का संरक्षण और पर्यावरण संतुलन पर ध्यान न दिया गया तो इसके खतरनाक परिणाम पूरी दुनिया को भुगतने पड़ेंगे। विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी लोगों को पौधों का संरक्षण एक मिशन के रुप में करना होगा, तभी धरती पर प्राणिमात्र की रक्षा संभव हो सकेगी। सुबोध नन्दन शर्मा ने बताया कि पर्यावरण को बचाने हेतु हम सभी को मिलकर सामूहिक एवं दृढ़ संकल्पित प्रयास करना होगा। उन्होंने बताया कि हमें अधिकाधिक वृक्षारोपण के साथ ही जल सरंक्षण पर भी विशेष ध्यान देना होगा।
इस दौरान प्रो. हरीश कुमार शर्मा, प्रो. भारत सिंह, प्रो. जेपी सिंह, प्रो. राजेश कुमार सिंह, प्रो. अंजुल सिंह, प्रो. हरेंद्र सिंह, प्रो. शाहिद इमाम, प्रो. सुनीता गुप्ता, डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह यादव, डॉ. मंजू सिंह, डॉ. सत्यम कुमार शर्मा, डॉ. पंकज कुमार वर्मा, डॉ. हरेंद्र सिंह, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. ललित कुमार, डॉ. सरोज कुमार, डॉ. राजीव कुमार शर्मा, डॉ. बिपिन कुमार, डॉ. रामनिवास, डा. जितेन्द्र कुमार, डॉ. हृदयेश कुमार, डॉ. नन्द कुमार तिवारी, डा. नागेन्द्र सिंह, डॉ. रंजीत, डा. कमलेश सिंह, डॉ. राजमणि सरोज, डा. ओसवाल चाहर, डा. रामकृष्ण पांडेय, डॉ. मोहित सक्सेना, डा. कृष्ण कुमार, डॉ. नंदराम निषाद आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *