- मोदी को पुनः प्रधानमंत्री के रूप में देखेंगे हरिगढ़वासी : राकेश साईं
अलीगढ़। मिशन मोदी अगेन पीएम कार्यकर्ताओं की गोष्ठी राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल काका की अध्यक्षता में ब्रज कॉम्पलैक्स रामघाट रोड पर संपन्न हुई।
राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल काका ने मिशन मोदी के कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में मिशन मोदी की महानगर कमेटी व जिला कमेटी को प्रत्येक वार्ड में और ब्लॉक में तहसील में चयनित कार्यकर्ताओं को सक्रिय करके मोदी सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर समर्पण निष्पक्षता के साथ किए गए विकास कार्यकम को और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए समर्पण के साथ कार्य करना है और राष्ट्र के लिए अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलकर अपने दायित्व को निभाते हुए कार्य करना है।
राष्ट्रीय मंत्री राकेश गुप्ता साई ने सभा को संबोधित करते हुए मिशन मोदी के उपदेशों पर प्रकाश डाला और कहा कि आप सभी की आने वाली पीढ़ी को एक संक्षिप्त सुरक्षित भविष्य देने के लिए हमें पूरी निष्ठा से मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनने के लिए जुड़ जाना चाहिए। गोष्ठी का संचालन करते हुए मनोज शर्मा शैली एडवोकेट ने मोदी की धारण शक्ति उनके द्वारा बिना रुके बिना थके देश का एकता अखंडता सुरक्षा विकास और वैश्विक स्तर पर मोदी द्वारा भारत की बनाई गई छवि पर प्रकाश डाला और सभी मिशन मोदी के प्रभारीजनों को अपने राष्ट्रीय दायित्व का निर्माण करने के लिए एकजुट हो जाने को कहा।
गोष्ठी में जिला महिला अध्यक्ष डॉ. इंदिरा गुप्ता, प्रदेश मंत्री एमसी गुप्ता, डा. राजेंद्र वार्ष्णेय, जिला महामंत्री राजेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष मेघराज सिंह, महानगर महिला अध्यक्ष प्रीति गुप्ता, नवनिर्वाचित जिला महामंत्री देवेंद्र, प्रीति वार्ष्णेय, संजीव प्रधान बिसरा, राजेंद्र, यतेंद्र जैन, केबी गुप्ता, प्रज्ञा मित्तल, आभा वार्ष्णेय, मोनिका, रजनी गुप्ता, माधुरी गुप्ता समेत 121 महिला पुरुष उपस्थित रहे।