एनिमल फीडर्स की डॉग केयर सेंटर बनवाने की मांग हुई साकार

अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
  • शेल्टर और ट्रीटमेंट की भी रहेगी व्यवस्था

अलीगढ़। बेसहारा पशुओं की देखभाल एवं भोजन प्रदान करने के कार्य में संलग्न एनिमल फीडर्स संस्था द्वारा घायल स्वानों (डॉग) के इलाज और देखभाल के लिए डॉग शेल्टर होम शीघ्र बनने जा रहा है।
संस्था के अध्यक्ष यश मणि जैन ने बताया है कि तीन साल पहले संस्था के सदस्यों ने अलीगढ़ जिले में एक डॉग केयर सेंटर (शेल्टर होम) बनवाने की मांग सरकार के समक्ष प्रस्तुत की थी। यही मांग टीम ने फिर 2023 में पूर्व जिला अधिकारी, नगर आयुक्त व महापौर के समक्ष ज्ञापन देकर प्रस्तुत की। वही मांग अब साल 2024 में पूरी होती दिख रही है। अलीगढ़ में पहली बार एक सरकारी डॉग केयर सेंटर बनने जा रहा है, जिसमें एक डॉग बर्थ केयर सेंटर में शामिल होगा। इसका निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है। यह सेंटर शहर में रह रहे खूंखार, घायल एवं निराश्रित स्वानों के रहने एवं उपचार का स्थान होगा। यहां घायल जानवरों को शेल्टर एवं ट्रीटमेंट की उचित सुविधा मिलेगी। यह बातें नगर निगम के पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ. राजेंद्र वर्मा ने एनिमल फीडर्स संस्था के पदाधिकारियों से कहीं।
डॉ. राजेंद्र वर्मा ने बताया कि ये सेंटर 2024 के अंत तक बन जायेगा व इससे शहर में रह रहे घायल, खूंखार एवम निराश्रित जीवो को आश्रय मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्य में एक आईएएस अधिकारी राजेंद्र पेंसिया, जो कि एक पशु प्रेमी भी है, उनका बहुत बड़ा सहयोग रहा है। संस्थापक यश मणि जैन ने बताया कि पिछले तीन वर्षों का संघर्ष लगता है जैसे अब साकार हुआ है, पिछले तीन वर्षों से हमारी मांग थी कि घायल एवं निराश्रित जीवों के चिकित्सा के साथ साथ रहने की भी व्यवस्था की जाए। गायों के लिए तो गौशालाएँ काफी हैं परंतु अब निराश्रित श्वानों के लिए भी इंतजाम किया जा रहा है। मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है कि सरकार ने इस विषय पर एक सही कदम उठाया। संरक्षक पंकज धीरज ने बताया कि सड़क दुर्घटना में कई जानवरों की मदद न मिलने के कारण मृत्यु हो जाती है, यह डॉग केअर सेंटर शासन प्रशासन की ओर से एक बहुत अच्छा कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *