अलीगढ़। जवां क्षेत्र के कुछ किन्नरों ने अपने-साथ नाचने-गाने वाले युवक को पकड़कर बेहोश कर उसका निजी अंग काटने के बाद रास्ते में ही छोड़ दिया। पीड़ित को होश आने पर युवक ने छह किन्नरों के विरुद्ध थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बुलंदशहर जनपद के निवासी युवक के अनुसार वह दस वर्ष से रामपुर कासिमपुर पावर हाउस में रहकर किन्नरों के साथ नाच-गाने का काम कर रहा था। आपको बता दें कि 25 अगस्त को वह रामपुर से बुलंदशहर जिले में स्थित अपने गांव जा रहा था। जवां बाईपास पर पहुंचते ही पीछे से एक बोलेरो गाड़ी में किन्नर चवन्नी, अनीता, मुस्कान, शिवम, सिमरन और गायत्री पहुंची। उन्होंने जबरन गाड़ी में डालने के बाद नेशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया। 31 अगस्त की सुबह 10 बजे होश आया तो वह वह जवां बाईपास पर पड़ा था। उसका निजी अंग कटा था और पेशाब करने पर उससे खून आ रहा था। पीड़ित की तहरीर पर छह किन्नरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज हो गई है। पुलिस के अनुसार मामले की जांच करने के साथ आरोपियों को पकड़कर आगे की कानूनी प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।