विद्यार्थियों के साथ प्रोफेसर्स ने हर्षोल्लास से मनाया खेल दिवस

अलीगढ़

अलीगढ़। राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में धर्म समाज महाविद्यालय के खेल प्रांगण मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में हर्षोल्लास से मनाया गया। एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं व प्राध्यापकों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण के द्वारा किया गया। सचिव राजीव अग्रवाल अनु, प्राचार्य प्रो. मुकेश भारद्वाज तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भरवारी महाविद्यालय प्रयागराज के प्रो. प्रबोध श्रीवास्तव द्वारा अन्य शिक्षकों कब साथ माल्यार्पण किया गया। एनसीसी के कैडेट्स के द्वारा गार्ड ऑफ हॉनर के पश्चात आयोजन आरम्भ किया गया जिसमें दौड़ प्रतियोगिता के अलावा गोला फेंक और लंबी कूद प्रतोयोगिता का आयोजन सम्पन्न किया गया। 100 मीटर दौड़ में महिला वर्ग में किरण, क्षात्र वर्ग में जितेंद्र तथा प्राध्यापक वर्ग में डॉ. अनुतग मिश्र प्रथम रहे।
वहीं श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया, जिसका विधिवत उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार गुप्ता द्वारा किया गया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा जीवन में अनुशासन में रहकर सफलता अर्जित करने का आह्वान किया। बास्केटबॉल महिला एवं पुरुष वर्ग में प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बास्केटबॉल महिला वर्ग में टीम जूनियर ने विजेता का तथा सीनियर टीम ने उपविजेता का खिताब हासिल किया। वहीं बास्केटबॉल पुरुष वर्ग में टीम सीनियर विजेता तथा टीम जूनियर ने उपविजेता का खिताब हासिल किया। टेबल-टेनिस पुरुष प्रतियोगिता में रजत सिंह ने प्रथम स्थान तथा अभियु ओझा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विशेष कैटेगरी में डीपीएस अलीगढ़ के छात्र हर्ष कुमार को विशिष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। महिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता में सपना शर्मा ने प्रथम स्थान तथा अनु बघेल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *