अलीगढ़। विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल गोंडा मोड में शुक्रवार को सीबीएसई के द्वारा अनुदेशित समस्त छात्रों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देने हेतु साप्ताहिक कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतिम दिन कला प्रदर्शनी व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ प्रबंधक डॉ. राजीव अग्रवाल व प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन करके किया। प्रदर्शनी में कुल 250 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में पोस्टरों व स्लोगनों के माध्यम से सड़क सुरक्षा संबंधित नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया। ज़ेबरा क्रॉसिंग को बनाकर व ट्रैफिक लाइट लगाकर छात्रों को जानकारी दी गई। सावधान साइन बोर्ड, सूचनात्मक साइन, नियामक साइन को भी चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। छात्रों ने एक से बढ़कर एक पोस्टर निर्माण किया, जिसमें दृष्टि (कक्षा 5जी ए) प्रथम स्थान पर रही, दिव्या व महक कक्षा 5 व द्वितीय स्थान पर रही, चित्रांशी कक्षा 5 व और माधवी कक्षा 4 अ तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिखा गुप्ता, रितु सिंह, प्रिया सिंह, मोनिका शर्मा, सुरभि केला पूजा, मीनाक्षी आदि का योगदान रहा।
